Hello दोस्तों GK-Wale.com आप सभी का स्वागत है आज हम आपके लिए daily current affairs की series में 14 & 15 September के current affairs question लाये है, जो दुनिया के विभिन्न क्षेत्र जैसे technology, market, internet, पॉलोटिक्स, खेल, मुख्य समाचार, महत्वपूर्ण दिन, चिकित्सा क्षेत्र, रक्षा एवं पुरस्कार आदि topic से संबंधित है |
दोस्तों यदि आप गवर्नमेंट जॉब्स जैसे SSC, UPSC, POLICE CONSTABLE, SI, BANKING, RAILWAY, STATE PCS इत्यादि नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं तो GK-Wale.com की सहायता से आप current affairs और general knowledge मैं अच्छे नंबर लाकर अपनी मंजिल को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं|
दोस्तों यदि आप गवर्नमेंट जॉब्स जैसे SSC, UPSC, POLICE CONSTABLE, SI, BANKING, RAILWAY, STATE PCS इत्यादि नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं तो GK-Wale.com की सहायता से आप current affairs और general knowledge मैं अच्छे नंबर लाकर अपनी मंजिल को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं|
14 September 2020 Current Affairs
👉 सामाजिक कार्यकर्ता एवं आर्यसभा के संस्थापक का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- स्वामी अग्निवेश
👉 केंद्र सरकार की स्टार्टअप रैंकिंग में किस राज्य ने एक बार फिर से पहला स्थान हासिल किया है- गुजरात
👉 किस राज्य सरकार द्वारा 209 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय वाला भारत का सबसे बड़ा "Piggery Mission" लॉन्च किया गया है- मेघालय
👉 विश्व प्राथमिक उपचार दिवस किस दिन मनाया जाता है- सितंबर के दूसरे शनिवार
👉 हाल ही में कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन का नाम बदल नाम रखा गया है- श्री सिद्धरूधा स्वामीजी रेलवे स्टेशन
👉 भारत में हिन्दी दिवस किस दिन मनाया जाता है-14 सितंबर
👉 ऑस्ट्रिया के किसटेनिस खिलाड़ी ने यूएस ओपन जीतकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम ख़िताब जीत लिया है- डोमिनिक थीम
👉 दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने किसे अपना नया लोकपाल नियुक्त किया है- बदर दुर्रेज अहमद
👉 इमामी लिमिटेड कंपनी ने हाइजीन रेंज के उत्पादों के लिए किस अभिनेत्री को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- जूही चावला
👉 संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ ने अपने बाल अधिकार अभियान- ‘फॉर एवेरी चाइल्ड’ के लिए किस अभिनेता को अपना ‘सेलिब्रिटी एडवोकेट’ बनाया है- आयुष्मान खुराना
15 September 2020 Current Affairs
👉 अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस हर साल कब मनाया जाता है - 15 सितंबर
👉 इंजीनियर्स डे दिवस हर साल कब मनाया जाता है - 15 सितंबर
👉 सितंबर 2020 में, किस देश को आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) के एक निकाय कमीशन ओन स्टेटस ऑफ़ वीमेन (CSW) के सदस्य के रूप में चुना गया है - भारत
👉 किस देश ने आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर व्यापारियों को सीमित पैमाने पर हिलसा मछली के निर्यात के लिए विशेष अनुमति दी है - बांग्लादेश
👉 सितंबर में, केंद्र सरकार ने सभी किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया - टमाटर
👉 किस संस्थान में इनक्यूबेटी स्टार्ट-अप ने सामाजिक दूरी मानदंडों को लागू करने के लिए ‘वेलि बैंड’ पहनने योग्य गैजेट लॉन्च किया है - आईआईएम कोझीकोड
👉 किस राज्य सरकार ने एक वर्ष के लिए मेडिकल ऑक्सीजन ले जाने वाले वाहनों को एम्बुलेंस का दर्जा दिया - महाराष्ट्र
👉 हाल ही में, सी एन अन्नादुराई की 111 वीं जयंती मनाई गई, अन्नादुराई ने किसके पहले मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया - तमिलनाडु
👉 किसे एशियाई विकास बैंक (ADB) के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है - समीर कुमार खरे
👉 हाल ही में कार्मिक मंत्रालय ने किसको विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है - राजेश खुल्लर
👉 हिंद महासागर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अमेरिका ने किस देश के साथ एक रक्षा सहयोग कार्यढांचे पर हस्ताक्षर किये हैं - मालदीव
👉 किस देश की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में बेलारूस की टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया एज़ारेंका को हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीत लिया है - जापान
👉 हाल ही में किस देश ने अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच कतर (दोहा) में होने वाली अंतर-अफगान वार्ता के शुरुआती समारोह में भाग लेकर तालिबान पर अपनी बदलती रणनीति का संकेत दिया है - भारत
👉 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में किस राज्य की जलापूर्ति व सीवर से जुड़ी 543.28 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया - बिहार
👉 भारत को अगले कितने साल के लिए आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) की एक संस्था यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन का सदस्य चुना गया है - 4 साल
👉 हाल ही में जदयू पार्टी के किस सांसद को एक बार फिर से राज्यसभा का उपसभापति चुना गया है - हरिवंश नारायण सिंह
👉 उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा के निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर किसके नाम पर करने की घोषणा की - छत्रपति शिवाजी महाराज
👉 हाल ही में जापान के नए प्रधानमंत्री के रूप में जिसे चुना गया है - योशिहिदे सुगा
👉 भारत को कब से कब तक यूनाइटेड नेशन्स कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन (CSW) का सदस्य चुना गया है - 2021 से 2025 तक
👉 वाशिंगटन डीसी में विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - राजीव श्रीवास्तव
👉 जापान की सत्तारूढ़, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के नए प्रमुख और देश के प्रधानमंत्री पद के रूप में किसे चुना गया है - योशीहाइडे सूगा
👉 बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा थॉमस और उबेर कप 2020 को अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया था, यह टूर्नामेंट किस देश में आयोजित किया जाना था - डेनमार्क
👉 हाल ही में, शोधकर्ताओं की एक टीम ने किस ग्रह पर पृथ्वी पर रहने वाले जीवों सहित फॉस्फीन गैस के साक्ष्य पाए हैं - शुक्र
👉 कौन सी कंपनी 40 बिलियन डॉलर में यूके स्थित चिप डिजाइनर आर्म ऑफ सॉफ्टबैंक का अधिग्रहण करेगी - एनवीडिया (Nvidia)
👉 यूरोमनी अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस 2020 द्वारा आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है - आदित्य पुरी
👉 "माई लाइफ इन डिज़ाइन" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं - गौरी खान
Read Also-
0 टिप्पणियाँ