Hello दोस्तों GK-Wale.com आप सभी का स्वागत है आज हम आपके लिए daily current affairs की series में 16 September के current affairs question लाये है, जो दुनिया के विभिन्न क्षेत्र जैसे technology, market, internet, पॉलोटिक्स, खेल, मुख्य समाचार, महत्वपूर्ण दिन, चिकित्सा क्षेत्र, रक्षा एवं पुरस्कार आदि topic से संबंधित है |
दोस्तों यदि आप गवर्नमेंट जॉब्स जैसे SSC, UPSC, POLICE CONSTABLE, SI, BANKING, RAILWAY, STATE PCS इत्यादि नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं तो GK-Wale.com की सहायता से आप current affairs और general knowledge मैं अच्छे नंबर लाकर अपनी मंजिल को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं|
16 September 2020 Current Affairs
👉 हाल ही में कार्मिक मंत्रालय ने किसको विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है- राजेश खुल्लर
👉 हिंद महासागर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अमेरिका ने किस देश के साथ एक रक्षा सहयोग कार्यढांचे पर हस्ताक्षर किये हैं- मालदीव
👉 किस देश की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में बेलारूस की टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया एज़ारेंका को हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीत लिया है- जापान
👉 हाल ही में किस देश ने अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच कतर (दोहा) में होने वाली अंतर-अफगान वार्ता के शुरुआती समारोह में भाग लेकर तालिबान पर अपनी बदलती रणनीति का संकेत दिया है- भारत
👉 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में जिस राज्य की जलापूर्ति व सीवर से जुड़ी 543.28 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया- बिहार
👉 भारत को अगले जितने साल के लिए आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) की एक संस्था यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन का सदस्य चुना गया है- चार
👉 हाल ही में जदयू पार्टी के किस सांसद को एक बार फिर से राज्यसभा का उपसभापति चुना गया है- हरिवंश नारायण सिंह
👉 इंजीनियर्स डे (Engineers Day) किस दिन मनाया जाता है-15 सितम्बर
👉 उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा के निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर किसके नाम पर करने की घोषणा की- छत्रपति शिवाजी महाराज
Read Also-
👉 ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल कब मनाया जाता है - 16 सितंबर
👉 विश्व लिम्फोमा जागरूकता दिवस हर साल कब मनाया जाता है - 15 सितंबर
👉 हाल ही में जापान के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है- योशिहिदे सुगा
👉 किस राज्य ने COVID -19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए राज्य-व्यापी कार्यक्रम 'मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी' शुरू की है - मध्य प्रदेश
👉 एशियाई विकास बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की अर्थव्यवस्था को कितने प्रतिशत घटने की उम्मीद की है - 9.0%
👉 किस दूरसंचार कंपनी ने हाल ही में GIGAnet एकीकृत 4 जी नेटवर्क लॉन्च किया है - Vi
👉 किसे भारत के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) के नए देश निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है - टेको कोनिशी
👉 अमेजन द्वारा अपने एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट के लिए निम्नलिखित में से किस भारतीय को साइन किया गया है - अमिताभ बच्चन
👉 किसे Paytm First Games का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है - सचिन तेंदुलकर
👉 थॉमस और उबेर कप किस चीज से सम्बंधित हैं - बैडमिंटन
👉 कोविड-19 के खिलाफ लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना को अगले कितने महीने के लिए बढ़ा दिया गया है - छह महीने
👉 वह बैंक किसके प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी को यूरोमनी अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2020 से सम्मानित किया गया है - एचडीएफसी बैंक
👉 चीन ने हाल ही में पीत सागर में तैनात पोत से एक रॉकेट के जरिये कितने सेटेलाइट लांच किए है - नौ
👉 हाल ही में रूस में भारत और किस के विदेश मंत्रियों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) पर तनाव को कम करने हेतु एक पाँच सूत्रीय योजना पर सहमति व्यक्त की गई - चीन
👉 केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने प्राचीन भारतीय संस्कृति का अध्ययन करने के लिए कितने सदस्यीय समिति का गठन किया है -16
👉 सदाशिव रावजी पाटिल का हाल ही में 86 साल की उम्र में निधन हो गया. वे किस खेल से जुड़े हुए थे - क्रिकेट
👉 हाल ही में वह फुटबॉलर जो दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं - लियोनेल मेसी
👉 लोकसभा ने सांसदों के वेतन में एक वर्ष के लिए कितने प्रतिशत कटौती करने के प्रावधान वाले एक विधेयक को हाल ही में मंजूरी दे दी है - 30 प्रतिशत
👉 विश्व ओजोन दिवस किस दिन मनाया जाता है - 16 सितम्बर
👉 केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य के लिए ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट को मंजूरी दी - हरियाणा
👉 भारत ने 10वीं रक्षा प्रौद्योगिकी और व्यापार पहल (DTTI) समूह की बैठक आभासी रूप से किस देश के साथ आयोजित की - अमेरिका
👉 मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक (ADB) द्वारा भारत के लिए देश के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - ताकियो कोनिशि
👉 प्रसिद्ध व्यक्तित्व कपिला वात्स्यायन का हाल ही में निधन हो गया, वह एक प्रसिद्ध थीं - क्लासिकल डांस स्कॉलर
0 टिप्पणियाँ